Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 17:46
पुडुचेरी : प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को आरोप लगाया कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि उन्हें अपनी सफाई देने का मौका नहीं दिया गया।
नायर के अनुसार उन्हें एंट्रिक्स देवास सौदे की जांच करने वाली उच्च स्तरीय समिति के सामने अपनी बात कहने का मौका नहीं मिला।
नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, समिति की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि माधवन नायर को निजी तौर पर सुना गया था। इस मामले में नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का पालन किया गया था। नायर ने यह कह कर देश को गुमराह किया कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 23:16