मानचित्र विवाद: भारत को चीनी कृत्य अस्वीकार्य

मानचित्र विवाद: भारत को चीनी कृत्य अस्वीकार्य

नई दिल्ली : भारत ने चीन की ओर से जारी नए ई-पासपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को उसके हिस्से के रूप में दिखाए जाने को शुक्रवार को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया और साथ ही उसने उसके इस कदम पर बदले की कार्रवाई भी की है।

चीन ने तब भारत को आश्चर्य में डाल दिया जब उसने अपने नये ई-पासपोर्ट में मानचित्र में इन क्षेत्रों को अपने हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया।

भारत ने जवाबी कार्रवाई की और उसने चीनी नागरिकों को ऐसे वीजा जारी किए हैं जिनमें भारत के मानचित्र में इन क्षेत्रों को अपने क्षेत्र के रूप में दिखाया गया है।

भारत की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हम इसे स्वीकार्य करने को तैयार नहीं हैं।’ उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि जब भी कुछ ऐसा होता है तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि असहमति खुलकर सामने रखी जाए।

उधर चीन ने मामले को ठंडा करने का प्रयास किया और उसके विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि मामले से ठंडे दिमाग और तर्कसंग तरीके से निबटा जाए और लोगों के एक दूसरे देश में आने-जाने में अनावश्यक बाधा नहीं खड़ी की जाए। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 23:28

comments powered by Disqus