Last Updated: Wednesday, August 31, 2011, 12:53
नई दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को रिश्वत देने का पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया. आरोप है कि किसी व्यक्ति ने झारखंड विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त होने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के नाम एक लिफाफा भेजा. इसमें मंत्रालय के नाम एक लाख रुपए का चैक रखा था. मामले की मंत्रालय ने पहले जांच की और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस के अनुसार, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव व चीफ विजिलेंस ऑफिसर अमित खरे ने पुलिस कमिश्नर बृजेश कुमार गुप्ता को एक लिखित शिकायत देकर सूचित किया है कि किसी व्यक्ति ने मंत्रालय के नाम पर एक लिफाफा भेजा है. लिफाफे में एक खत है, जिसमें खत लिखने वाले का नाम ओमप्रकाश लिखा था.
खत में खुद को झारखंड विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार/डिप्टी रजिस्ट्रार पर नियुक्त करने की गुजारिश की है. खत के साथ एक लाख रुपए का चैक भी संलग्न है. चैक की तिथि 24-अगस्त-2011 है. इस बाबत पहले विभाग की विजिलेंस टीम ने मामले की जांच की. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच पुलिस को दी गई है.
पुलिस आयुक्त ने इस मामले की जांच संसद मार्ग थाने को मार्क की, जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि चैक केनरा बैंक का है. सूत्रों का कहना है कि इस बाबत पुलिस की एक टीम धुर्वा हटिया, रांची भेजी गई है, जहां आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस चैक पर लिखे बैंक अकाउंट की भी जांच कर रही है.
First Published: Wednesday, August 31, 2011, 18:25