मानसून सत्र की रणनीति पर एनडीए की बैठक 6 को

मानसून सत्र की रणनीति पर एनडीए की बैठक 6 को

नई दिल्ली : अन्ना टीम के राजनीतिक विकल्प पेश करने, कथित घोटालों के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने तथा मंत्रिमंडल में फेरबदल की पृष्ठभूमि में आठ अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले भाजपा नीत राजग ने संसद में अपनी रणनीति तय करने के लिए छह अगस्त को अपने सांसदों की बैठक बुलाई है।

राजग के संयोजक एवं जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि देश के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और मानसून सत्र में सदन में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने के बारे में विचार विमर्श के लिए छह अगस्त को इस विपक्षी गठबंधन के सांसदों के लिए भोज बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक संसद सौध में होगी।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद सत्र शुरू होने से पहले होने वाली पारंपरिक सर्वदलीय बैठक भी छह अगस्त को बुलाई है।

अन्ना हजारे टीम के राजनीतिक दल बना कर राजनीति में उतरने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि वे अब संसद के महत्व को स्वीकार कर रहे हैं। पार्टी बनाने और ऐसे माध्यम से लोगों की ओर से चुने जाने के बाद अपनी बात कहना ही लोकशाही में सर्वश्रेष्ठ रास्ता हैं।

उन्होंने कहा कि संसद के मानसून सत्र में विपक्ष जनहित से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों को जोरदार ढंग से उठायेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 17:29

comments powered by Disqus