Last Updated: Friday, August 26, 2011, 06:25
नई दिल्ली. कांग्रेक प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भले ही सार्वजनिक तौर पर अन्ना हजारे से माफी मांग लिया हो मगर अन्ना हजारे के वकील मिलिंद पवार ने बताया कि उनके बयान के लिए पुणे की अदालत में उन पर मानहानि का मुकदमा किया जाएगा.
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यू-टर्न लेते हुए गुरुवार को कहा था कि राजनीतिक बहस में काफी कुछ कहा जाता है, अगर इससे किसी को चोट पहुंची है, तो मुझे खेद है. समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से माफी मांगते हुए उन्होंने कहा था कि हजारे के गिरते स्वास्थ्य को लेकर वह चिंतित हैं. हालांकि उनके इस बयान से उन्हें माफी मिलती नहीं दिख रही. अन्ना हजारे के वकील ने कहा है कि उन पर अगले हफ्ते मानहानि का केस किया जाएगा.
इससे पहले 14 अगस्त को कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अन्ना हजारे पर सीधा निशाना साधा था और उन्हें भ्रष्ट बताया था. उन्होंने अन्ना के लिए तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बाबू किशन राव उर्फ अन्ना तुम सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे हो. उन्होंने जस्टिस पी.वी. सावंत की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि अन्ना के हिंद स्वराज ट्रस्ट में 2.20 लाख रुपये का अनियमितता पाई गई है.
अन्ना के वकील पवार ने कहा कि हमने खेद जताने वाला उनका बयान देखा है. लेकिन इस बयान के बावजूद पुणे की अदालत में हम उन पर मानहानि का केस दायर करेंगे.
First Published: Friday, August 26, 2011, 14:55