Last Updated: Monday, February 13, 2012, 12:06
रायबरेली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा चुनाव आयोग से संबंधित बयानों से उपजे विवाद पर कहा कि चुनाव के समय ऐसी बातें होती रहती हैं। इन दिनों अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली तथा भाई राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र के दायरे में आने वाली विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रही प्रियंका ने खुर्शीद की बयानबाजी के बारे में कहा कि यह कोई खास बात नहीं है और चुनाव के वक्त ऐसी बातें होती रहती हैं।
प्रियंका ने हल्लौर इलाके में अनौपचारिक बातचीत में कहा कि लोगों को मुद्दों पर अपनी राय रखने का हक है और आयोग को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे। योगगुरु बाबा रामदेव की टिप्पणी पर प्रियंका ने कहा कि जो लोग निजी हमले कर रहे हैं, वे इन चुनाव के मुद्दों को नहीं समझते। वे नहीं समझते कि लोगों की दिलचस्पी किसमें है।
गौरतलब है कि प्रियंका ने हाल में अमेठी में एक चुनाव सभा के मंच पर अपने बच्चों रेहान और मिराया के साथ पहुंची थीं। रामदेव ने कल इस मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अब तो बेशर्मी की हद हो गई, जब छोटे-छोटे बच्चों को मंच पर लाकर वोट मांगे जा रहे हैं। प्रियंका ने भाजपा के बारे में एक सवाल पर कहा कि उनका याददाश्त कमजोर है। वे अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे। हम अमेठी और रायबरेली की सभी 10 सीटें जीतेंगे। अपनी मां सोनिया गांधी की तबीयत के बारे में उन्होंने कहा कि मेरी मां बिल्कुल ठीक हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 17:36