माया पर फैसले का राजनीति से लेना-देना नहीं : खुर्शीद

माया पर फैसले का राजनीति से लेना-देना नहीं : खुर्शीद

नई दिल्ली: विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले को रद्द किए जाने का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है ।

खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राजनीति से इसका संबंध जोड़ना सही नहीं है । हम सभी को उच्चतम न्यायालय का सम्मान करना चाहिए यह कहना बेहद गलत है कि इसका देश की राजनीति से कोई लेना

देना है । उच्चतम न्यायालय हमारे देश का एक स्वायत्त, स्वतंत्र और बेहद सम्मानीय संस्थान है । यह एक संवैधानिक संस्थान है और उच्चतम न्यायालय अपने विवेक के अनुसार फैसले करता है ।’’

उन्होंने कहा कि आदेश को देश में किसी प्रकार के राजनीतिक घटनाक्रम से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इसे किसी मकसद से, या किसी अन्य संबंध में या देश के किसी अन्य घटनाक्रम से जोड़कर देखना उचित नहीं होगा। कृपया उच्चतम न्यायालय का सम्मान करें ।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 20:11

comments powered by Disqus