माया सरकार की एयरपोर्ट प्रोजेक्ट रद्द - Zee News हिंदी

माया सरकार की एयरपोर्ट प्रोजेक्ट रद्द

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में राज्य की पूर्ववर्ती मायावती सरकार द्वारा शुरू की गयी ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना को केन्द्र की मंजूरी नहीं मिलने को वजह बताकर रद्द कर दिया है।

 

अधिकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना को रद्द करने का फैसला किया है क्योंकि इसके लिये केन्द्र से स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। हम आगरा और मथुरा के बीच एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डे के लिये जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया करीब एक महीने में पूरी कर ली जाएगी और भूमि अधिग्रहण का काम उसके बाद शुरू होगा।

 

गौरतलब है कि जेवर में प्रस्तावित विमानपत्तन परियोजना का स्थल नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 100 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। नियमत: दो हवाई अड्डों की एक-दूसरे से दूरी कम से कम 150 किलोमीटर होनी चाहिए। सम्भवत: इसी वजह से इस हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी नहीं मिली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 12:38

comments powered by Disqus