मायावती की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण : शुक्ला-Mayawati`s remarks unfortunate: Shukla

मायावती की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण : शुक्ला

मायावती की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण : शुक्लानई दिल्ली: संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती द्वारा राज्यसभा के सभापति डा. हामिद अंसारी को निशाना बनाकर की गई टिप्पणी को बुधवार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मायावती ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान सभापति से यह कहकर पूरे सदन को चौंका दिया कि सदन का संचालन करना उनकी जिम्मेदारी है और वह दोपहर में सदन में रहेंगे नहीं।

उन्होंने कहा कि आप 12 बजे जाइए लेकिन सदन की कार्यवाही सुनिश्चित कराना आपकी जिम्मेदारी है। 12 बजते ही आप सदन में नहीं दिखेंगे। मायावती की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्ला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 18:57

comments powered by Disqus