Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 10:55
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मायावती की उस टिप्पणी पर चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की पराजय के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि हम बसपा की पराजय के लिए कांग्रेस पार्टी को श्रेय देने के कारण मायावतीजी के आभारी हैं।
दिग्विजय सिंह कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बात रहे थे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों और पदाधिकारियों के साथ पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव परिणाम पर बैठक की। इससे पहले जब गांधी से मायावती के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रतिस्पर्धा होती है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी को इस्तीफा सौंपने के बाद मायावती ने कहा कि कांग्रेस की ओर से अल्पसंख्यक आरक्षण का मुद्दा उठाए जाने के कारण 70 प्रतिशत मुसलमानों ने सपा को वोट दिया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 19:26