मायावती के आरोप को रमेश ने किया खारिज - Zee News हिंदी

मायावती के आरोप को रमेश ने किया खारिज


नई दिल्ली : मनरेगा योजना को लागू करने में सीबीआई जांच की अपनी मांग को उत्तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती द्वारा राजनीति से प्रेरित बताए जाने पर ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस शासित राज्यों में भी इस तरह की जांच की सिफारिश करने से नहीं झिझकेंगे।


 


मायावती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर रमेश का अपना एजेंडा होने और उनकी सरकार के कदमों को संज्ञान में लिए बिना नतीजों पर पहुंचने का आरोप लगाया था। रमेश ने मायावती के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बसपा शासित राज्य में जानबूझकर धन के गबन की घटनाएं सामने आई हैं और अधिकारियों के खिलाफ काफी साक्ष्य हैं। रमेश ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। मेरा पत्र राष्ट्रीय स्तर के मॉनीटरों (एनएलएम) और प्रदेश गुणवत्ता मॉनीटर (एसक्यूएम) पर आधारित है जिनमें धन के गबन का पता चला है।


 


मनरेगा के धन के जानबूझकर दुरुपयोग के मामले आए हैं। मनरेगा में अनियमितताएं पाए जाने पर क्या सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी इस सवाल पर रमेश ने कहा, ‘शत प्रतिशत। सीबीआई जांच की जरूरत हुई तो मैं सिफारिश करुंगा।’ रमेश ने कहा कि वह जल्दी राजस्थान सरकार को पत्र लिखेंगे जहां कुछ कलेक्टरों को अनियमितताओं का दोषी पाया गया है।


(एजेंसी)


First Published: Friday, October 28, 2011, 19:53

comments powered by Disqus