Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 08:44

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में मंगलवार तड़के हुई एक रेल दुर्घटना में चार बच्चों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरू जाने वाली हम्पी एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यात्री गाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेल मंत्री मुकुल रॉय ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों तथा घायलों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की। इस हादसे में 70 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना तड़के 3.15 बजे हैदराबाद से करीब 400 किलोमीटर दूर पेनुकोंडा रेलवे स्टेशन पर हुई। हुबली-बेंगलोर हम्पी एक्सप्रेस ने वहां खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि पहली बोगी से 16 शव मिले हैं। ज्यादातर शव बुरी तरह जल गए हैं और उनकी पहचान करना मुश्किल है। टक्कर के बाद हुए शॉर्ट-सर्किट से बोगी में आग लग गई थी। क्षतिग्रस्त बोगियों से सात शव मिले हैं। स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराए गए दो घायलों की मौत हो गई है।
मारे गए लोगों में रेलगाड़ी का चालक व सह-चालक भी शामिल हैं। घायलों में कई की स्थिति बहुत गम्भीर है इसलिए मरने वालों की तादाद और भी बढ़ सकती है। कुछ यात्री अब भी क्षतिग्रस्त बोगियों के अंदर फंसे हुए हैं। बचावकर्मी उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह रेलगाड़ी सोमवार शाम छह बजे हुबली से रवाना हुई थी और मंगलवार सुबह छह बजे बेंगलुरू पहुंचने वाली थी। रेलगाड़ी कर्नाटक से निकली थी और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से निकलकर दोबारा कर्नाटक में प्रवेश करने जा रही थी लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सिग्नल्स में गड़बड़ी के कारण यह दुर्घटना हुई।
टक्कर के बाद रेलगाड़ी की इंजन के पीछे लगी बोगी में आग लग गई और पीछे की तीन अन्य बोगियां पटरी से उतर गईं। महिला बोगी व सामान्य श्रेणी की बोगी भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। माना जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग कर्नाटक से थे।
स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी व रेलवे अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए और वहां राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अनंतपुर के जिलाधिकारी दुर्गा दास व अन्य वरिष्ठ अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
इस बीच, दुर्घटना स्थल पर पहुंचे रेल मंत्री मुकुल रॉय ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये व अन्य घायलों को 50,000 रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने पेनुकोंडा में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया और एक अस्पताल में जाकर घायलों से भी मिले। रॉय ने कहा कि रेलवे प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर विचार कर रहा है।
रेल मंत्री बेंगलुरू से एक विशेष रेलगाड़ी से दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रलवे सुरक्षा आयोग द्वारा जांच कराए जाने का आदेश दे दिया गया है। मंत्री ने कहा, जितनी जल्द सम्भव हो सकेगा, जांच पूरी कराई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
दौरे में कर्नाटक के वस्त्र उद्योग मंत्री प्रकाश भी रॉय के साथ थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे आंध्र प्रदेश के राजस्व मंत्री रघुवीर रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि 70 घायलों को पेनुकोंडा, हिंदूपुर व पुट्टपर्थी के अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
एक अन्य राज्य मंत्री शैलजानाथ व संसद सदस्य के. चिरंजीवी ने भी दुर्घटना स्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने अधिकारियों को घायलों व स्टेशन पर फंसे अन्य यात्रियों की मदद करने का निर्देश दिया है। (एजेंसी)
रेलवे ने बेंगलूर सिटी, बेल्लारी तथा हुबली में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया है।
बेंगलूर सिटी के लिये हेल्पलाइन नंबर 080-22321166, 22156553, 22156554, बेल्लारी-08392277704, हास्पेट के लिये 08394-221788, हुबली-0836-2345338,2346141,2289826 हैं।
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 08:44