मालदा में पीएम और सोनिया के साथ मंच साझा नहीं करेंगी ममता बनर्जी--Mamata Banerjee not to share dais with PM, Sonia Gandhi

मालदा में पीएम और सोनिया के साथ मंच साझा नहीं करेंगी ममता बनर्जी

मालदा में पीएम और सोनिया के साथ मंच साझा नहीं करेंगी ममता बनर्जीज़ी न्यूज ब्यूरो

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आज मालदा में मंच साझा करने से इनकार कर दिया है। पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी आज पश्चिम बंगाल के 90 मिनट की संक्षिप्त यात्रा के दौरान मालदा में इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मालदा के प्रतिष्ठत व्यक्ति एबीए गनी खान चौधरी के कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक अबु नासेर राइटर्स बिल्डिंग जाकर ममता बनर्जी को इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था। हालांकि तृणमूल चीफ ममता बनर्जी ने यह कहते हुए अनुरोध ठुकरा दिया कि उसे कुछ जरूरी काम के लिए जाना है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नारायणपुर में भी गनी खान चौधरी इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। यहां भी सोनिया गांधी मौजूद रहेंगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

First Published: Saturday, March 16, 2013, 10:08

comments powered by Disqus