मालदीव में हल हो सकता है तीस्ता विवाद - Zee News हिंदी

मालदीव में हल हो सकता है तीस्ता विवाद



नई दिल्ली : मालदीव में होने वाले दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ अलग से मुलाकात कर तीस्ता जल बंटवारे पर चर्चा कर सकते हैं।

 

मालदीव में मनमोहन और हसीना के बीच अन्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की सम्भावना भी है। दक्षेस सम्मेलन मालदीव के अद्दु अटोल शहर में 10-11 नवम्बर को होने वाला है।

 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच भारत द्वारा बांग्लादेश से किए गए एक अरब डॉलर के क्रेडिट लाइन के वादे के तहत परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा किए जाने की सम्भावना है, जो 2010 में हसीना की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत ने किया था।

 

तीस्ता जल बंटवारे पर खास तौर से चर्चा की सम्भावना है। सितम्बर में प्रधानमंत्री की ढाका यात्रा के दौरान इस पर समझौता नहीं हो पाया था, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके खिलाफ थीं। अब कलकत्ता विश्वविद्यालय ने दिसम्बर या जनवरी में होने वाले अपने दीक्षांत समारोह में हसीना को आमंत्रित किया है। समझा जाता है कि यदि हसीना यहां आती हैं तो वह तीस्ता पर ममता से भी बातचीत करेंगी। विदेश सचिव रंजन मथाई ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रधानमंत्री अपनी बांग्लादेशी समकक्ष के साथ मालदीव में सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 11:31

comments powered by Disqus