Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 11:31
नई दिल्ली : बिहार में मध्याह्न भोजन से जुड़ी त्रासदी की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने सांसदों से आग्रह किया है कि इस योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए जिला स्तर की सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक तत्काल बुलाना सुनिश्चित किया जाए।
सांसदों को भेजे पत्र में राजू ने आग्रह किया है कि वे इस मुद्दे को अपने संबंधित क्षेत्रों के जिला प्रशासन के समक्ष उठाएं ताकि मध्याह्न भोजन योजना के कार्यान्वयन के दिशानिर्देशों की समीक्षा के लिए बैठक की जाए। जिला स्तर की सतर्कता एवं निगरानी समिति में सांसद भी सदस्य होते हैं। इस समिति में जिले से संबंधित सबसे वरिष्ठ सांसद अध्यक्ष की भूमिका में होता है।
राजू ने धन को समय से जारी करने और स्कूलों में बेहतर गुणवत्ता एवं ब्रांड वाले खाद्य पदाथरें की उपलब्धता के अलावा किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपात चिकित्सा योजना का उल्लेख किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि स्कूलों में खाद्य सामाग्री की आपूर्ति राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जरिए की जाए।
राजू ने सांसदों को भेजे पत्र में कहा, ‘मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आप इस मामले को अपने क्षेत्र के जिला प्रशासन के साथ उठाएं ताकि समीक्षा के लिए समिति की तत्काल बैठक सुनिश्चित की जाए।’ बीते 16 जुलाई को बिहार में मध्याह्न भोजन करने के बाद 23 छात्रों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार के फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला विभाग की जांच में पता चला कि भोजन में आर्गेनिक फास्फोरस मिला हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 11:31