मिड-डे मील की होगी अब हाईटेक निगरानी

मिड-डे मील की होगी अब हाईटेक निगरानी

नई दिल्ली : मध्याह्न भोजन योजना की निगरानी के लिए सरकार एक अत्याधुनिक प्रणाली शुरू करने जा रही है। देश भर के 12 लाख से अधिक स्कूलों में 10.5 करोड़ छात्रों को दोपहर का भोजन मुहैया कराने वाली इस योजना की अत्याधुनिक संचार प्रणाली ‘इंटर वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम’ के जरिए रोजाना निगरानी की जाएगी।

इस योजना के तहत प्रत्येक स्कूल में मध्याह्न भोजन कर रहे छात्रों की संख्या की सूचना दर्ज होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार इस प्रणाली में समाज के मुखिया सहित कोई भी हितधारक खाने की गुणवत्ता या इससे संबंधित अपनी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 08:49

comments powered by Disqus