Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 16:11
नयी दिल्ली : दाउद इब्राहिम के निकट सहयोगी इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची की लंदन में हुई गिरफ्तारी के एक दिन बाद उसके भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा, प्रत्यर्पण प्रक्रिया की शुरआत कर दी गई है। मेमन की गिरफ्तारी के लिए जारी की गई रेड कॉर्नर नोटिस अभी भी वैध है जिसका मतलब यह है कि वह वांछित व्यक्ति है और हम उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहे हैं। दाउद इब्राहिम का दायां हाथ समझा जाने वाला मेमन साल 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के मुख्य आरोपियों में से एक है।
सीबीआई के अनुसार, लंदन पुलिस ने उस देश में किए गए अपराध के सिलसिले में मेमन से पूछताछ की है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 1995 में भी मेमन को लंदन में गिरफ्तार किया गया था लेकिन ब्रिटेन के अधिकारियों ने भारत की प्रत्यर्पण संबंधी मांग को उस समय ठुकरा दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 12, 2011, 21:41