Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 06:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: मिलावटी दूध पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस केंद्र और पांच राज्यों को जारी किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कृत्रिम और मिलावटी दूध तथा ऐसे दूध से तैयार घी, खोया व पनीर की बिक्री और आपूर्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सम्बंधी एक याचिका पर केंद्र सरकार और पांच राज्य सरकारों को मंगलवार को नोटिस जारी किया।
तीर्थ ने अपनी जनहित याचिका में मांग की है कि केंद्र और राज्य सरकारों को स्वस्थ, स्वच्छ और प्राकृतिक दूध तथा दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया जाए।
जिन राज्यों को नोटिस जारी किया गया है उनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड की राज्य सरकारें शामिल है।
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 12:13