मिशन 2014: दिल्ली में शुरु हुआ मोदी का मंथन -Mission 2014: Modi began churning in Delhi

मिशन 2014: दिल्ली में शुरु हुआ नरेंद्र मोदी का मंथन

मिशन 2014: दिल्ली में शुरु हुआ नरेंद्र मोदी का मंथननई दिल्ली: गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने अपने दल के नेताओं के साथ दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की पहली औपचारिक बैठक शुरू की। पार्टी ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोदी की रैली और सभाओं को लेकर माथापच्ची हो सकती है। इस बीच ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि चुनाव समिति के सदस्यों के नाम का भी ऐलान हो सकता है।

प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मोदी पर पूरी पार्टी की नजरें टिकी हैं। उम्मीद ये कि वो प्रचार और पार्टी को नयी दिशा देंगे। पहली बैठक तो मोदी ने आनन फानन में बुला ली, जिसमें कई महासचिव तक नहीं पहुंच पाए थे।

अब मोदी पार्टी कार्यालय में पहले संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर प्रचार समिति के सदस्यों को भी बैठक में शामिल कर लिया जाएगा, ताकि जो फैसले हों उसपर तुरंत ही समिति की मुहर लग जाए। वैसे पार्टी इस बैठक का ऐजेंडा साफ नहीं कर रही है।

हालांकि, प्रचार समिति के सदस्यों के नाम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि इसमें 15 से 16 सदस्य होंगे, जिसमें 9 महासचिव, मुख्तार अब्बास नकवी, सुधांशु त्रिवेदी, पीयूष गोयल और दो सह संगठन महामंत्री मौजूद होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 17:12

comments powered by Disqus