Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 09:51
जयपुर: भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने रविवार को मीडिया से आहवान किया है कि वह मौजूदा मुददों से लोगों का ध्यान हटाने के बजाए उनके बौद्धिक स्तर को उंचा उठाने का काम करे।
काटजू जयपुर में राजस्थान पत्रिका और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल की ओर से आयोजित झाबरमल्ल स्मृति व्याख्यानमाला में कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया का करीब नब्बे प्रतिशत हिस्सा लोगों की सोच को बढाकर ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं करके और बढाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया को लोगों के बौद्धिक स्तर को बढाने का काम करना चाहिए।
काटजू ने कहा कि मीडिया पिछडेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिकता और अंधविश्वास जैसे मुद्दो पर प्रहार कर अच्छे विचार को बढावा दे ताकि देश के समक्ष चुनौतियों और समस्याओं का समाधान हो सके।
उन्होंने मीडिया से समाज के हर वर्ग को एकसमान तवज्जो देने का आहवान करते हुए कहा कि मीडिया द्वारा किसी एक वर्ग को दोषी ठहरा देने से समाज में उस वर्ग के प्रति दुर्भाव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाषा, समाज, सम्प्रदाय को बराबर का दर्जा देने पर ही देश चलेगा, यह वतन किसी एक का नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 15:21