Last Updated: Friday, June 14, 2013, 15:35
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बिहार में रेलगाड़ी पर गुरुवार को हुए नक्सली हमले की शुक्रवार को निंदा की है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। बिहार के सासाराम संसदीय क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाली मीरा कुमार ने एक आधिकारिक बयान में इस हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।
बिहार के जमुई में रेलगाड़ी पर गुरुवार को हुए हमले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान और दो यात्रियों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 15:35