मुंबई दोहरे बम विस्फोट में फैसला टला - Zee News हिंदी

मुंबई दोहरे बम विस्फोट में फैसला टला

मुंबई : मुंबई को 25 अगस्त 2003 को दोहरे बम विस्फोट से दहलाने वाले तीन आरोपियों की सजा-ए-मौत पर मुंबई हाईकोर्ट का फैसला जो सोमवार को आने वाला था, वह टल गया है।

आंतकवाद निरोधक अधिनियम अर्थात पोटा कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों को 31 जुलाई 2009 को दोषी करार दिया था।

 

2003 के दोहरे बम विस्फोट की जांच एजेंसी आतंकवाद निरोधक दस्ते और मुंबई क्राइम के अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा ने गुजरात में 2002 में हुए सांप्रदायिक दंगे का बदला लेन के लिए यह विस्फोट कराया था।

 

दक्षिण मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया और झावेरी बाजार में 25 अगस्त 2003 को टैक्सी में बम छिपाकर विस्फोट को अंजाम दिया गया था जिसमें करीब 52 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक जख्मी हुए थे। एटीएस ने इस दोहरे बम कांड में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।  (एजेंसी )

First Published: Monday, December 12, 2011, 15:05

comments powered by Disqus