Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 12:29
मुंबई : वर्ष 2008 के आतंकी हमले के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सैयद जैबुद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल को 10 दिन की हिरासत में लेने वाली मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की शीर्ष प्राथमिकतों में जुंदाल की आवाज का नमूना दर्ज करना भी शामिल है।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘ऑडियो स्पेक्ट्रोमीटर के जरिए जुंदाल की आवाज की जांच के लिए जल्द ही फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। हिरासत अवधि के दौरान उससे पूछताछ के अलावा उसकी आवाज का नमूना लिया जाना हमारी शीर्ष प्राथमिकतों में से एक होगा।’ जुंदाल की आवाज के नमूनों को बातचीत के उन अंशों से मिलाकर देखा जाएगा, जिन्हें मुंबई हमले के दौरान खुफिया एजेंसियों ने जुटाया था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।
संपर्क किए जाने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने कहा, ‘दिल्ली में शायद सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही जुंदाल की आवाज का नमूना ले लिया हो, लेकिन 26/11 की जांच एजेंसी के तौर पर जल्द ही हम भी उसकी आवाज का नमूना लेंगे।’
गौरतलब है कि मुंबई हमले के कथित मुख्य साजिशकर्ता जुंदाल को दिल्ली से लाने के बाद मुंबई की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 12:29