Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 12:06
नई दिल्ली : सशक्त जनलोकपाल के समर्थन में दिल्ली के रामलीला मैदान पर अनशन के बाद अब मुंबई में अनशन करने जा रहे गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थक इस बार शाकाहार को बढ़ावा देने वाली ‘अन्ना टोपी’ पहने नजर आएंगे।
पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर द इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल, पेटा ने हजारे के शाकाहारी होने को देखते हुए एक ऐसी ‘अन्ना टोपी’ का डिजाइन बनाया है जिस पर ‘मैं शाकाहारी हूं’’ लिखा है। पेटा की प्रवक्ता बेनजीर सुरैया ने कहा, ‘अन्ना हजारे शाकाहारी हैं और इस कदम का उद्देश्य उनके समर्थकों में शाकाहार को बढ़ावा देना है। हमने अभी एक टोपी अन्ना हजारे को भेजी है और अनशन के दौरान यह बड़ी संख्या में लोगों को वितरित की जाएंगी।’
गौरतलब है कि गांधीवादी टोपी को फिर से प्रचलन में लाए जाने का श्रेय अन्ना हजारे को जाता है इसलिये इसे ‘अन्ना टोपी’ भी कहा जाता है। अन्ना टोपी पर ‘मैं अन्ना हूं ’ लिखा रहता है। अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान इस टोपी को लोगों ने हाथों हाथ लिया था। बेनजीर सुरैया ने कहा, ‘हजारे न केवल अपने आंदोलन के जरिये बल्कि अपने भोजन के जरिये अहिंसा को बढ़ावा देते हैं। हम आशा करते हैं कि वह और उनके शाकाहारी प्रशंसक हमारी टोपी को पहनेंगे ताकि जब भी वह खाना खाने बैंठे तो अन्य लोगों को शाकाहारी बनने के लिये प्रेरित कर सके।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 17:37