मुंबई हमला: जनवरी में आएगा पाक आयोग - Zee News हिंदी

मुंबई हमला: जनवरी में आएगा पाक आयोग

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने औपचारिक तौर पर भारत को सूचित किया है कि उसका नौ सदस्यीय न्यायिक आयोग अगले महीने 2008 के मुंबई हमले की जांच से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों का बयान दर्ज करने के लिए भारत आएगा।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत को मंगलवार को सूचित किया गया कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग जनवरी 2012 में भारत की यात्रा पर आएगा और यात्रा के लिए एक-दूसरे के हिसाब से सुविधाजनक तारीख को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

आयोग अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरवी सावंत वाघुले और जांच अधिकारी रमेश महाले का बयान दर्ज करेगा ताकि पाकिस्तान में इस मामले में मुकदमे को आगे बढ़ाया जा सके। इन्होंने मुंबई हमले में शामिल एकमात्र जिंदा बचे आतंकवादी अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज किया था।

 

आयोग उन दो चिकित्सकों का भी बयान दर्ज करना चाहता है, जिसने मारे गए आतंकियों का पोस्टमॉर्टम किया था। एक सूत्र ने बताया कि हमने सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए पाकिस्तान का संदेश बंबई हाईकोर्ट को दे दिया है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 00:23

comments powered by Disqus