मुंबई हमला: जुंदाल के खुलासों पर आरोपपत्र दाखिल करेगी एनआईए

मुंबई हमला: जुंदाल के खुलासों पर आरोपपत्र दाखिल करेगी एनआईए

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी सैयद जबीउददीन उर्फ अबू जुंदाल को हिरासत में लेने के बाद मुंबई के 2008 आतंकी हमले मामले में संभवत: पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी ।

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए का मानना है कि जुंदाल ने मुंबई हमले के बारे में कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण खुलासे किये हैं । उसने बताया है कि हमले में पाकिस्तान की सेना और सरकार के अधिकारी शामिल थे । हमले को सरकारी अमले का पूरा समर्थन था । यहां तक कि कराची नियंत्रण कक्ष भी सरकारी मदद से स्थापित किया गया था । इसी नियंत्रण कक्ष से जंदल और उसके सहयोगी मुंबई हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के संपर्क में थे ।

अधिकारी का दावा है कि इन महत्वपूर्ण जानकारियों को पूरक आरोपपत्र में शामिल किया जाएगा । दिलचस्प बात है कि एनआईए ने पाकिस्तानी सेना के दो सेवारत अधिकारियों, जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद और लश्कर आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के नाम पहले आरोप पत्र में शामिल किये हैं ।

जंदल ने मुंबई हमले से पहले हाफिज सईद और हेडली के साथ हुई बैठकों के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां पूछताछ करने वाले अधिकारियों को दी हैं । ये नये घटनाक्रम हैं इसलिए इनकी आगे और जांच की आवश्यकता है । एनआईए ने इसीलिए इस मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल करने का फैसला किया है ।

अबू जुंदल फिलहाल मुंबई के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की हिरासत में है । उसके बाद एनआईए ने लश्कर के आतंकवादी जंदल से पूछताछ की योजना बनायी है । मामले के एक अन्य प्रमुख आरोपी डेविड हेडली से एनआईए के अधिकारियों की टीम अमेरिका में पूछताछ कर चुकी है ।

सूत्रों की मानें तो भारत मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने और इसे अंजाम देने वाले आतंकवादियों को समर्थन के मामले में पाकिस्तान की भूमिका का अंतरराष्ट्रीय मंच पर पर्दाफाश करने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखना चाहता इसलिए एनआईए को मुंबई आतंकी हमले से जुडी जांच को आगे बढाने के लिए एनआईए को सिद्धांतत: सहमति दे दी गयी है । (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 15:01

comments powered by Disqus