'मुंबई हमले पर छोटे बिंदुओं को न खरोंचे पाक' - Zee News हिंदी

'मुंबई हमले पर छोटे बिंदुओं को न खरोंचे पाक'



नई दिल्ली : पाकिस्तान के 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने में उसकी ओर से देरी करने की बात से इनकार के बाद भारत ने बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद को इस मुद्दे से जुड़े ‘छोटे बिदुओं’ को खरोंचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। भारत ने फिर दोहराया कि पाकिस्तान को इस हमले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा चलाने में मदद करनी चाहिए।

 

रक्षा राज्यमंत्री एमएम पल्लम राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि छोटे-छोटे बिंदुओं को मत खरोंचिए कि गलती उनकी है या हमारी। तथ्य यह है कि अपराध हुआ है और साजिशकर्ताओं को न्याय के घेरे में लाना जरूरी है। राजू से पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक के इस बयान पर प्रतिक्रिया पूछी गई थी कि मुंबई हमले की जांच में पाकिस्तान की ओर से कोई देरी नहीं हो रही है, बस कुछ पेंचीदगियां हैं।

 

मलिक ने कहा था, ‘आप जानते हैं कि न्यायिक आयोग गठित होना था। जो अब गठित हुआ है और संबंधित पाकिस्तानी अदालत ने हमसे भारत से यह जानने के लिए कहा है कि भारत में कौन सा न्यायिक केंद्र बिंदु होगा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 17:46

comments powered by Disqus