मुंबई हमले में शामिल लोगों को दंडित करे पाक:शिंदे

मुंबई हमले में शामिल लोगों को दंडित करे पाक:शिंदे

मुंबई हमले में शामिल लोगों को दंडित करे पाक:शिंदेनई दिल्ली : लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी अजमल कसाब की मौत की सजा को उच्चतम न्यायालय द्वारा बरकरार रखने के कुछ ही घंटे में भारत ने आज पाकिस्तान से कहा कि वह अपने यहां रह रहे मुंबई के 2008 के आतंकी हमले में शामिल लोगों को दंडित करे ।

कसाब की सजा ए मौत को बरकरार रखने के शीर्ष अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ कसाब पर आज के फैसले के बाद पाकिस्तान को सुनिश्चित करना चाहिए कि मुंबई आतंकी हमले में शामिल और पाकिस्तान में रह रहे लोगों को दंडित किया जाए । ’ शिन्दे ने कहा कि भारत ने मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वालों पर कार्रवाई करने का मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाया है और जब तक दोषियों को दंड नहीं मिल जाएगा, पडोसी देश के साथ यह मुद्दा भारत उठाता रहेगा ।

उन्होंने कहा, ‘ जो भी कदम उठाने हैं, हम उठाएंगे । पाकिस्तान को सभी दोषियों को दंडित करना चाहिए । ’’ यह पूछने पर कि क्या कसाब की सजा पर अमल में समय लगेगा क्योंकि वह राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर कर सकता है, शिन्दे ने कहा कि यदि वह दया याचिका दायर करता है तो सरकार सुनिश्चित करेगी कि उसका जितनी जल्दी संभव हो, निपटारा किया जाए ।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि कसाब दया याचिका दायर करता है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि कम से कम समय में उसका निस्तारण हो । ’ भारत लगातार कहता आया है कि लश्कर ए तय्यबा के संस्थापक हाफिज सईद, आईएसआई के दो अधिकारी, लश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी और कई अन्य आतंकवादी मुंबई हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शामिल रहे हैं । इस हमले में 166 लोगों की जान गयी थी । भारत की ओर से पर्याप्त सबूत देने के बावजूद पाकिस्तान ने इस हमले के दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 18:06

comments powered by Disqus