मुकदमे का सामना कर रहे दो मरीन से मिले इटली के रक्षा मंत्री

मुकदमे का सामना कर रहे दो मरीन से मिले इटली के रक्षा मंत्री

कोच्चि : इटली के रक्षा मंत्री गियापआउलो दी पाउलो ने केरल की एक अदालत में मुकदमे का सामना कर रहे दो इतालवी मरीन से मुलाकात की। ये दोनों मरीन भारत के दो मछुआरों की हत्या के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। पाउलो ने मसीमीलियानो लातोर और सालवातोर गिरोन को क्रिसमस के मौके पर इटली वापस जाने देने की भी अपील की।

बीती रात यहां पहुंचे पाउलो ने दोनों मरीन से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह उच्च्तम न्यायालय का सम्मान करते हैं। हमें इस बात का भरोसा है कि मामलों का निपटारा राष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय न्याय के मुताबिक किया जाएगा।

इटली ने भारतीय राजदूत को कुछ दिन पहले रोम में तलब किया था। भारतीय राजदूत को इस बात के लिए बुलाया गया था कि वह दोनों मरीन के बारे में शीर्ष न्यायालय को शीघ्र फैसला करने का आग्रह करें। मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यहां दोनों इतालवी मरीन से मुलाकात करने आया हूं। वे अभी भी ड्यूटी में हैं। यहां आने की मेरी जिम्मेदारी बनती है। वे अभी भी मिशन पर हैं।’’

इतालवी जहाज एनरिका लेक्सी पर सवार दोनों मरीन ने कथित तौर पर 15 फरवरी को अलपुझा तट के पास जेलेस्टीन और अजेश बिंकी की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद इन दोनों मरीन को हिरासत में लेने के बाद तिरूवनंतपुरम स्थित केंद्रीय कारागार में भेजा गया था। बाद में, उन्हें जून में इस शर्त पर जमानत मिली कि उन्हें भारतीय सरजमीं पर ही रहना होगा।

इटली इन दोनों मरीन की रिहाई के लिए भारत पर दबाव डाल रहा है जबकि नयी दिल्ली का कहना है कि चूंकि यह मामला अदालत में लंबित है इसलिए सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:54

comments powered by Disqus