मुख्यमंत्रियों की बैठक में ममता नहीं आएंगीं - Zee News हिंदी

मुख्यमंत्रियों की बैठक में ममता नहीं आएंगीं

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दिल्ली में होनेवाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगीं। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक सोमवार को बुलाई है। ममता बनर्जी की बजाय पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा इस बैठक में शामिल होंगे।

 

केंद्र सरकार सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आंतरिक चुनौतियों तथा उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा करेगी, खासतौर से आतंकवाद और वामपंथी चरमवाद से पैदा हुए खतरों पर। यह बैठक आतंकवाद निरोधी उपायों, खुफिया क्षमताओं और पुलिसिंग को मजबूत करने के अलावा सीमा एवं तटीय सुरक्षा चुस्त करने पर केंद्रित होगी।

 

हालांकि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में होने वाली आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगी।

First Published: Monday, April 16, 2012, 09:06

comments powered by Disqus