मुख्यमंत्रियों सम्मेलन में NCTC का प्रस्ताव रखेगा केन्द्र

मुख्यमंत्रियों सम्मेलन में NCTC का प्रस्ताव रखेगा केन्द्र

नई दिल्ली : आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के आगामी सम्मेलन में केन्द्र सरकार राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) का प्रस्ताव रखेगी। केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अगले महीने होने जा रहे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में एनसीटीसी का प्रस्ताव रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि इसमें से कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री जो बातें नहीं चाहते थे, उन्हें हटा दिया गया है। एनसीटीसी का परिचालन खुफिया ब्यूरो (आईबी) द्वारा करने के प्रावधान को हमने निकाल दिया है। शिन्दे ने कहा कि एनसीटीसी को लेकर कुछ राज्यों को बड़ा संशय था। अब कोई संशय न रह जाए इसलिए तब्दीलियां की गयी हैं।

उल्लेखनीय है कि एनसीटीसी का विचार पहले पहल पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम लेकर आए थे। कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया था कि यह राज्यों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप होगा और इसे लेकर सहमति कायम नहीं हो सकी। उसके बाद से ही एनसीटीसी का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा है, जिसे एक बार फिर शिन्दे मुख्यमंत्रियों के अगले सम्मेलन में पेश करने का इरादा कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 20:00

comments powered by Disqus