Last Updated: Monday, September 10, 2012, 19:34

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने स्पष्ट किया कि विवादास्पद एनसीटीसी (राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र) उन मुख्यमंत्रियों से भलीभांति चर्चा के बाद ही बनाया जाएगा, जो इसका विरोध कर रहे हैं ।
शिन्दे ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ मैं इस मुद्दे को विस्तार से देख रहा हूं । मैं राज्यों, मुख्यमंत्रियों से बात करना चाहूंगा । यह अच्छा कदम है लेकिन हमें मुख्यमंत्रियों से बात करनी होगी । ’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के नवीन पटनायक, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के कडे विरोध के कारण गृह मंत्रालय ने एनसीटीसी की योजना में संशोधन किया । एनसीटीसी पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की पसंदीदा परियोजना थी ।
नयी योजना के तहत एनसीटीसी को खुफिया ब्यूरो के दायरे में रखा जाएगा और यह स्वतंत्र एजेंसी होगी, जो सीधे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेगी ।
आतंकवाद रोधी इकाई के अलावा यह कुछ मामलों में खुद भी कार्रवाई करेगी लेकिन जहां अत्यंत आवश्यक हो या आपात स्थिति हो ।
मुख्यमंत्रियों की इससे पहले हुई बैठक में एनसीटीसी पर आम सहमति नहीं बन पायी थी । इसके परिणामस्वरूप यह ठंडे बस्ते में चला गया । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 19:34