मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक की मौत 33 घायल

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक की मौत 33 घायल

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक की मौत 33 घायलज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसी
चेन्न्ई : तमिलनाडु में अराक्कोनम के समीप सिथारी में आज सुबह बेंगलुरु जा रही मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस की 11 बोगियों के पटरी से उतर जाने से एक यात्री की मौत हो गई तथा 33 अन्य घायल हो गए।

वेल्लोर के पुलिस अधीक्षक आई ईश्वरन ने बताया कि हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 33 घायल हो गए। घायलों को अराक्कोनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन तड़के करीब 5 बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गयी।
दक्षिण रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और ट्रेन के पटरी से उतरने की शुरूआती जांच शुरू की।

घटना के मद्देनजर अराक्कोनम जंक्शन में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को रद्द किया गया जबकि कुछ की दिशा में बदलाव किया गया है।
फंसे हुए यात्रियों की सेवा में रेलवे अधिकारियों ने कई बसों को लगाया है जबकि कम से कम 200 यात्रियों ने बेंगलुरु पहुंचने के लिए आगे की यात्रा गुवाहाटी एक्सप्रेस से जारी रखी।


हादसे में ट्रेन के 11 कोच पटरी से उतर गए। इसमें पांच एसी कोच, पांच नॉन एसी कोच व पेंट्री कोच शामिल हैं। राहत और बचाव टीम को मौके पर भेजा गया है। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं- लैंडलाइन नंबर 080-22876288, 080-22203269, 080-22876410 और 080-22156190। मोबाइल फोन नंबर 8861309572।

वर्ष 2011 में सिथारी में ही अराक्कोनम-कटपाड़ी यात्री ट्रेन को चेन्नई बीच-वेल्लोर केंटोनमेंट मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट ट्रेन द्वारा टक्कर मारे जाने से नौ लोग मारे गए थे।

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 08:38

comments powered by Disqus