Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 15:23

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा है कि अन्ना मेरे पिता समान हैं और वह मेरे दिल में हैं। उन्होंने कहा कि अन्ना मेरे गुरु हैं।
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के बयान से मुझे बेहद हैरानी हुई है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने साथ-साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया है। उन्होंने कहा कि कल के अन्ना के बयान से मुझे गहरा धक्का लगा है और हैरानी हुई है।
उन्होंने किरण बेदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह राजनिति में नहीं आना चाहती तो नहीं आएं।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘अन्ना की तस्वीर और उनका नाम हमारे दिलों में छपा है। हम उनके चरण लगातार छूते रहेंगे और उनसे आशीर्वाद लेते रहेंगे। अन्ना के पांच सिद्धांत हमारे दल की नींव बनेंगे।’’ हजारे द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट पर कराए गए सर्वेक्षणों को खारिज किए जाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि अन्ना ने ही राजनैतिक दल बनाने या न बनाने पर सर्वेक्षण करवाने के लिए कहा था।
अरविंद ने कहा, ‘‘अन्ना ने हमें सर्वेक्षण कराने के लिए कहा था। इसके लिए एसएमएस और इंटरनेट का इस्तेमाल उनका ही सुझाव था।’’ व्यवस्था में जल्दी परिवर्तन की जरूरत बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश बिकने के कगार पर है और यहां की हर चीज बेची जा रही है। हमारे सामने चुनौतियों के साथ-साथ अवसर भी हैं। हमारे विचार में कांग्रेस और भाजपा दोनों एक जैसी हैं।
इसी बीच केजरीवाल के समर्थकों ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर टिप्पणियां कीं। एक ट्वीट में लिखा गया, ‘‘अन्ना ने लोगों को भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक तो किया लेकिन अब यह नहीं बताते कि इस जागरूकता का करना क्या है? राजनैतिक होना ही एकमात्र तर्कसंगत कदम है।’’ एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘जनता से कटे रहने वाले कुछ लोगों की बजाय अब जनता खुद इस कहानी को लिखे।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 11:11