मुझे अन्नाद्रमुक, बीजद का भी समर्थन मिलेगा: जसवंत सिंह

मुझे अन्नाद्रमुक, बीजद का भी समर्थन मिलेगा: जसवंत सिंह

मुझे अन्नाद्रमुक, बीजद का भी समर्थन मिलेगा: जसवंत सिंहनई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के राजग के प्रत्याशी जसवंत सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे।

सिंह ने एक निजी टेलीविजल चैनल को साक्षात्कार में कहा, मुझे ऐसा विश्वास है। मुझे इसके बारे में (उनके समर्थन) आश्वस्त किया गया है, हां मुझे ऐसा विश्वास है। उनसे पूछा गया था क्या उन्हें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अन्नाद्रमुक और बीजद के समर्थन की उम्मीद है।

इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, मुझे चुप रहने में कोई परेशानी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि अगर राजग के अलावा उनका किसी ने समर्थन नहीं किया, तब क्या शर्मनाक स्थिति नहीं होगी, जसवंत ने कहा, आप सात अगस्त तक इंतजार क्यों नहीं करते, निष्कर्ष नहीं निकालें।

यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान संगमा ने संप्रग पर जिस तरह के आरोप लगाए, उससे क्या वह सशंकित हैं, सिंह ने कहा, ऐसा नहीं है। मुझे इस तरह की आशंका नहीं रहती है। मैं भारतीय राजनीतिक जीवन की वास्तविकता समझने में सक्षम हूं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 15:42

comments powered by Disqus