Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 14:07

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरुर ने मोदी की टिप्पणी पर कहा है कि मोदी का बयान महिलाओं का अपमान करनेवाला है।
उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को निंदनीय करार देते हुए कहा कि मैं तो ऐसी उम्मीद कर ही नहीं रही हूं कि मोदी मुझसे माफी मांगेगे। उन्होंने कहा कि जब वह 2002 के दंगों में निर्दोष गुजरातियों की मौत पर माफी नहीं मांगे तो मुझसे भला कैसे माफी मांगेगे।
एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सुनंदा ने बुधवार को कहा कि वह मोदी की टिप्पणी से बेहद निराश हैं और उन्हें आश्चर्य है कि कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है? सुनंदा ने कहा कि वह इस बात को सुनकर पूरी तरह से भयभीत हैं कि महात्मा गांधी की भूमि से संबंधित यह व्यक्ति ऐसे बयान कैसे दे सकता है?
नरेंद्र मोदी ने मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए सुनंदा को उनकी 50 करोड़ रुपये की गर्लफ्रेंड कहा था। इसपर शशि थरुर ने कहा था कि मेरी पत्नी अनमोल है और उसकी कीमत 50 करोड़ से ज्यादा है।
मोदी ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए थरूर को दोबारा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर टिप्पणी की। थरूर को आईपीएल विवाद के चलते 2010 में विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
First Published: Thursday, November 1, 2012, 11:07