मुझे धमकाने की कोशिश नहीं करें: ममता

मुझे धमकाने की कोशिश नहीं करें: ममता

मुझे धमकाने की कोशिश नहीं करें: ममता गायघाटा (प. बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस के छह केंद्रीय मंत्रियों के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया। उन्होंने कहा कि अल्पमत की सरकार का मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई की अनुमति देने के लिए अधिसूचना जारी करना ‘अनैतिक और अलोकतांत्रिक’ है।

ममता ने उत्तर 24 परगना जिले में एक बैठक में कहा, ‘‘किसी के साथ भी विचार-विमर्श किए बिना एफडीआई पर फैसला किया गया। अल्पमत की सरकार का एफडीआई पर अधिसूचना जारी करना अलोकतांत्रिक और अनैतिक है। इसे जबरन नहीं किया जा सकता।’

कांग्रेस का वस्तुत: उल्लेख करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘हमें डराने धमकाने का प्रयास नहीं करें। कुछ भी मुझे रोक या डरा नहीं सकता। मेरे पास धन नहीं है लेकिन मैं उसकी परवाह नहीं करती। मैं जनता के हितों के लिए बोलना जारी रखूंगी, भले ही कोई भी धमकी आए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ भी हम कहते हैं उसे लागू करते हैं। एक दिन आएगा जब मैं इस धरती पर नहीं रहूंगी। मेरी हत्या करने के अनेक प्रयास किए गए। लेकिन जब तक मैं जीवित रहूंगी, मैं शेर के शावक की तरह रहूंगी।’’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘बंगाल क्या हासिल कर सकता है उन लोगों को बेहद कम अंदाज है। बंगाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर और नजरूल इस्लाम की धरती है। यह संस्कृति और बलिदान की धरती है। बंगाल पूरे देश को रास्ता दिखाएगा।’

रियायती एलपीजी सिलिंडरों की संख्या सीमित करने का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा, ‘‘आपकी रसोई में आग लगेगी। क्या आप इसे बर्दाश्त करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनता के हितों और ‘मां-माटी-मानुष’ की रक्षा के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम भीख नहीं चाहते। बंगाल अपने दम पर खड़ा हो सकता है। भारत बंगाल की जनता की लड़ाई को देखेगा। हम जीतेंगे।’’

मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई की अनुमति से छोटे कारोबार में लगे करोड़ों लोगों की आजीविका छिनने और किसानों के प्रभावित होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सबकुछ छीन लिया जाएगा। क्या आप इसे निगलेंगे या लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप मिर्च का उत्पादन करें या न करें इसका फैसला वे करेंगे। नए शॉपिंग मॉल खुलेंगे। अगर वे आपसे खाने को कहेंगे तो आप खाएंगे। क्या आपको गैट याद है। यह गैट का दादा है।’’ विदेशी खुदरा कारोबारी कंपनियों के भारत आने का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा, ‘‘अंकल, डंकल आएंगे और वे जगमगाएंगे और आप तस्वीर में कहीं नहीं होंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 19:55

comments powered by Disqus