Last Updated: Saturday, September 3, 2011, 13:01
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा बाबा रामदेव के कंपनियों और ट्रस्टो पर जांच की खबरों के बाद शनिवार को योग गुरु ने अपना पक्ष मीडिया के बीच रखा.
नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक विभाग के तरफ से कोई भी नोटिस नहीं मिला है. संवाददाताओं से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनियों ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है. न ही कोई गलत काम किया है.
बाबा रामदेव ने कहा, "मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे मैं कोई बड़ा अपराधी हूं. एक तरफ लूट मचने वाले लोग बैठे है, माफियाओ को सरकार कुछ नहीं कर रही और मुझे मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है. "
उन्होंने यह भी कहा कि उनके नाम से एक इंच भी जमीन नहीं है. पिछले बीस साल से कोई चोरी भी नहीं की है. मैं उनकी नज़र में पहले अच्छा था अब कैसे खराब हो गया.
गौरतलब है कि योग गुरू रामदेव एवं उनसे जुड़े हरिद्वार के ट्रस्टों और अन्य संस्थाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों का दावा है कि इससे पहले भी ईडी को योग गुरू से जुड़े ट्रस्टों में विदेशी मुद्रा के कुछ लेन-देन में विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून यानी फेमा के उल्लंघन के सुराग मिले थे.
बाद में बाबा रामदेव ने यह भी घोषणा की कि उनका दूसरे चरण का स्वभिमान यात्रा झांसी से शुरू होगा.
First Published: Saturday, September 3, 2011, 18:31