मुझे पीएम की ईमानदारी पर संदेह: अन्ना

मुझे पीएम की ईमानदारी पर संदेह: अन्ना

मुझे पीएम की ईमानदारी पर संदेह: अन्ना
नोएडा : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किए गए बचाव को खारिज करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि कोयला आवंटन पर कैग की रिपोर्ट और उनकी टीम की तैयार की गई फाइल को पढ़ने के बाद सिंह ईमानदार हैं, इस पर संदेह होता है।

अन्‍ना हजारे ने संवाददाताओं को कहा कि मैंने कागजात देखे हैं। मुझे शक है, मुझे संदेह है। मैंने हमेशा यह सोचा कि वह एक स्वच्छ प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फाइलों को पढ़ने के बाद, कुछ गलत है। उन्होंने सोनिया गांधी के आरोप पर भी आपत्ती जताई कि प्रधानमंत्री, संप्रग सरकार और कांग्रेस के खिलाफ ‘निराधार’ आरोप लगाना साजिश का हिस्सा है।

अन्ना ने कहा कि यह निराधार है। हमारी टीम द्वारा तैयार फाइलों को हम उन्हें भेजेंगे तब वह समझेंगी कि उनके आरोप निराधार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आज प्रधानमंत्री, संप्रग सरकार और पार्टी के खिलाफ ‘निराधार’ आरोप लगाने के लिए विपक्ष और सिविल सोसाइटी को आड़े हाथों लिया और इसे साजिश का हिस्सा बताया। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 23:02

comments powered by Disqus