मुझे भारतीय होने पर गर्व है : शाहरुख खान, Shah Rukh Khan hits back, says he is proud to be an Indian

मुझे भारतीय होने पर गर्व है : शाहरुख खान

मुझे भारतीय होने पर गर्व है : शाहरुख खानज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : अपने लेख पर उठे विवाद और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक के बयान पर चुप्पी तोड़ते हुए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि कि शाहरुख के लेख पर सियासत गरमा गई है। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि भारत सरकार को शाहरुख को सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए। मलिक के इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया होने लगी। इस पर शाहरुख ने सफाई पेश की।

एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता से बहुत प्यार है।

अभिनेता ने कहा,‘यहां के लोगों ने मुझे बेइंतहा प्यार दिया है। भारत एक लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां हर कोई सुरक्षित है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं लिखा कि मैं असुरक्षित महसूस करता हूं। कई लोगों ने मेरा लेख पढ़ा भी नहीं है। भारत में सभी सुरक्षित हैं और मुफ्त में सलाह न दे पाकिस्तान।’

अभिनेता ने कहा कि वह अपने बच्चों को बताते हैं कि उनका धर्म इंसानियत है।

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 21:21

comments powered by Disqus