Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 00:12
जी न्यूज ब्यूरो
मुम्बई : मुम्बई में अंधेरी रेलवे स्टेशन पर दो उपनगरीय रेलगाड़ियों के बीच शनिवार रात टक्कर होने की खबर है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार चैनल जी न्यूज को बताया कि अंधेरी स्टेशन पर पहले से खड़ी एक रेलगाड़ी को पीछे से आ रही रेलगाड़ी ने टक्कर मार दी।
रपटों में कहा गया कि दोनों रेलगाड़ियां विरार की तरफ जा रही थीं।
हादसे में कई लोगों के घायल होने सूचना है। रपटों में बताया गया कि हादसे से नाराज यात्रियों ने पथराव भी किए।
First Published: Sunday, June 17, 2012, 00:12