Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 21:04

नई दिल्ली : मुलायम सिंह यादव के तीसरे मोर्चे के विचार को सबसे पुराना धोखा करार देते हुए केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि देश में आज राजनीति धर्मनिरपेक्ष और सांप्रदायिक ताकतों में बंट गई है और सपा प्रमुख को यह तय करना चाहिए कि वह किस तरफ हैं।
उन्होंने वामपंथी दलों से कहा कि वह अपने कांग्रेस विरोधी रूख के बारे में फिर से सोचें। यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आए तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक मुलायम सिंहजी का सवाल है हम अपने सभी सहयोगियों का सम्मान करते हैं।
मुलायम को यह भी पता है कि इस देश में बुनियादी ध्रुवीकरण सांप्रदायिक बनाम धर्मनिरपेक्ष ताकतें हैं। उन्हें यह निर्णय भी करना होगा कि वह किस तरफ हैं।
मुलायम द्वारा कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ तीसरे मोर्चे का मामला उठाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तीसरे, चौथे और पांचवें मोर्चे की बात भारतीय राजनीति का सबसे पुराना मजाक है। तिवारी ने उम्मीद जताई कि समाजवादी पार्टी, जो संप्रग सरकार को ‘‘बहुत रचनात्मक समर्थन’’ दे रही है, ऐसा करना जारी रखेगी और सौहार्द का माहौल बना रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 21:04