मुलायम का राष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी से इंकार

मुलायम का राष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी से इंकार

मुलायम का राष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी से इंकारआगरा: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को आगरा में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया।

पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर शोकसभा में शिरकत करने आगरा पहुंचे मुलायम ने कहा कि मैं यहां शोक सभा में शामिल होने आया हूं और मैं यहां राजनीति की कोई बात नहीं करूंगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के मुद्दे पर अब वह तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ नहीं हैं, और क्या वह कांग्रेस और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने जा रहे हैं, मुलायम ने फिर दोहराया कि मैं यहां शोकसभा में शिरकत करने आया हूं।

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर वह और मुलायम एकजुट हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 14:13

comments powered by Disqus