Last Updated: Friday, March 23, 2012, 17:06
नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि जल्दी लोकसभा चुनाव की संभावना दूर-दूर तक नहीं हैं और पार्टी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को संदेश देते हुए कहा कि अस्थिरता या अनिश्चितता का माहौल बनाने से कोई फायदा नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मध्यावधि चुनाव की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। इससे पहले सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने लखनऊ में समाजवाद के प्रणेता राम मनोहर लोहिया की 102वीं जयंती पर आयोजित समारोह में कहा, ‘प्रदेश में छह माह में परिवर्तन दिखना चाहिए और साल भर में घोषणा पत्र लागू हो जाना चाहिए इसलिए कि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं।’
इस बारे में पूछे जाने पर सिंघवी ने कहा कि जब कोई बात ही नहीं है तो अस्थिरता या अनिश्चितता का माहौल बनाने का क्या फायदा। 2008 में संसद में विश्वास मत के दौरान सपा ने संप्रग-1 सरकार को बचाया था। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष के संशोधनों को गिराने में भी सपा ने सरकार का साथ दिया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 22:36