मुलायम के रवैये पर बिफरे इमाम - Zee News हिंदी

मुलायम के रवैये पर बिफरे इमाम

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की खुलकर हिमायत करने वाले जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सपा पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अपने दामाद उमर अली खान को विधान परिषद के लिए दी गई उम्मीदवारी को मना कर दिया है।

 

बुखारी ने इस संबंध में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी और उमर की उम्मीदवारी वापस करने की बात कही। खबर है कि पत्र मिलने के तत्काल बाद मुलायम ने बुखारी को फोन किया, लेकिन शाही इमाम अपने इस फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इस पत्र में शाही इमाम ने कहा, ‘मैंने चुनाव में सपा को समर्थन सिर्फ इसलिए दिया था कि मुसलमानों को सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी मिले और बीते 60 वर्षों से चला आ रहा शोषण खत्म हो। अब अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सपा ने सत्ता में मुसलमानों को वाजिब हिस्सेदारी नहीं दी है। पार्टी ने मुसलमानों की अनदेखी की है।’

 

उन्होंने कहा, ‘मेरे दामाद को एक सीट देकर मुसलमानों के अधिकारों को खत्म नहीं किया जा सकता। अगर आप मुसलमानों को सत्ता में बराबर की भागीदारी नहीं देते हैं तो मैं उमर अली खान को दी गई सीट लौटा देता हूं।’ सपा की ओर से विधान परिषद के लिए सात नामों का एलान किया गया है, उनमें एक नाम उमर अली खान का भी था। वैसे विधानसभा चुनाव में उमर सहारनपुर की बेहट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 21:30

comments powered by Disqus