Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 13:32
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन का ऐलान कर चुके सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्र पर गलती से पीए संगमा के नाम के आगे मुहर लगा दी। मुलायम ने हालांकि तुरंत भूल का अहसास कर लिया और मतपत्र मतपेटी में जाने से बच गया। उन्होंने दूसरा मतपत्र लेकर अपनी भूल सुधार की। कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास ने कहा कि ऐसा नियम है कि यदि कोई गलती से मतदान कर दे या फिर कोई मतपत्र खराब हो तो मतदाता दूसरा मतपत्र ले सकता है।
दूसरी तरफ गुजरात में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक कानू कलसारिया है जो भाजपा से हैं और वे नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाते हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने पार्टी लाइन के उलट प्रणब मुखर्जी को वोट दिया है। खुद कानू ने स्वीकार किया है कि उन्होंने प्रणब को वोट किया है।
First Published: Thursday, July 19, 2012, 13:32