मुलायम ने तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना जताई

मुलायम ने तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना जताई

मुलायम ने तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना जताई नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों से पहले तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना जताते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं पर उन्होंने ऐसी किसी पेशकश को कबूल करने से भी इंकार नहीं किया।

मुलायम ने पूर्वानुमान लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जदयू सपा एवं अन्य के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले इन पार्टियों के साथ काम कर चुके हैं।

‘आजतक’ न्यूज चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में मुलायम ने कहा, ‘अगले चुनावों में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा को बहुमत हासिल होगा। तीसरी ताकतों में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होगी।’

बहरहाल, मुलायम ने कहा कि अब तक वह ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे कि तीसरे मोर्चे के सत्ता में आने पर वह प्रधानमंत्री बनेंगे पर उन्होंने यह संकेत जरूर दिया कि अतीत में ऐसे लोग शीर्ष पद विराजमान हुए हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।

मुलायम ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र को भी तवज्जो न देते हुए कहा कि सिर्फ मीडिया उनका नाम जप रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 23:39

comments powered by Disqus