मुलायम ने बदला पैंतरा, कहा- आडवाणी कभी झूठ नहीं बोलते

मुलायम ने बदला पैंतरा, कहा- आडवाणी कभी झूठ नहीं बोलते

मुलायम ने बदला पैंतरा, कहा- आडवाणी कभी झूठ नहीं बोलतेलखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने शनिवार को लोहिया जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ सार्वजनिक तौर कर सबको चौंका दिया। मुलायम ने कहा कि आडवाणी कभी झूठ नहीं बोलते।

मुलायम ने लखनऊ में समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया की 103वीं जयंती के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, `आडवाणी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और सभी मुद्दों पर उनकी बेबाक राय होती है। वह कभी झूठ नहीं बोलते।` मुलायम ने कहा कि आडवाणी से वह कई बार मिले हैं और उन्हें इस बात का एहसास है कि वह कभी झूठ नहीं बोलते।

उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की चर्चा करते हुए मुलायम ने साफतौर पर कहा कि विपक्षियों द्वारा यहां की स्थितियों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश से अधिक अपराध दिल्ली में होते हैं लेकिन वहां कोई ढिंढोरा नहीं पीटा जाता है और न ही किसी से इस्तीफा मांगा जाता है। मुलायम ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह लोहिया के विचारों एवं आदर्शो को अपने जीवन में उतारें और एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करें।

मुलायम ने प्रदेश के मंत्रियों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, `मंत्रियों को लगता है कि मुझे उनके बारे में पता नहीं है। मुझे सबकी खबर मिलती रहती है। मैं यही कहना चाहूंगा कि पद मिला है तो अच्छे से काम करिए और जनता की शिकायतें दूर कीजिए। लोकसभा चुनाव सामने हैं इसलिए जनता के बीच सपा की उपलब्धियों को पहुंचाने की कोशिश करिए।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 16:35

comments powered by Disqus