Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 16:58

नई दिल्ली : संप्रग को अप्रत्यक्ष धमकी देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि उनकी पार्टी डीजल के दामों में वृद्धि जैसे जनविरोधी फैसले को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सपा नेता ने यह भी कहा कि तीसरा मोर्चा बनाने का विकल्प खुला है। मुलायम ने कहा कि सपा सिर्फ सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए सरकार को समर्थन दे रही है।
वाम और अन्य दलों के नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने वाले मुलायम ने मांग की कि सरकार को डीजल के दामों में वृद्धि, खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों की संख्या सीमित करने जैसे जन विरोधी फैसलों को तत्काल वापस लेना चाहिए। सपा अपने 22 सांसदों के साथ संप्रग को बाहर से समर्थन दे रही है।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के अपने फैसले का ऐलान कर दिया है लेकिन मुलायम ने अब तक इस बारे में चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विकल्प चुनने के लिए व्यापक विरोध से बेहतर दूसरा कोई उदाहरण नहीं है। उन्होंने माकपा महासचिव प्रकाश करात, भाकपा नेता ए बी बर्धन और पूर्व प्रधानमंत्री तथा जदएस के नेता एचडी देवेगौड़ा के साथ गिरफ्तारी दी।
मुलायम ने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि हम सांप्रदायिक ताकतों को (सत्ता में आने से) रोकने के लिए सरकार को समर्थन दे रहे हैं। लेकिन हम मूल्य वृद्धि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सपा नेता ने कहा कि अगर संप्रग सरकार उनकी मांग के मुताबिक हालिया फैसलों को तत्काल वापस नहीं लेती है तो ‘हम बड़ा आंदोलन करने की रणनीति की एक साथ घोषणा करेंगे।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इससे तीसरे मोर्चे का उदय होगा, उन्होंने कहा ‘‘इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा?
इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों को अपने संबोधन में मुलायम ने कहा कि सरकार एक के बाद एक कर ऐसी नीतियां ला रही है जिससे देश के लोग प्रभावित हो रहे हैं। इन नीतियों का, खास कर डीजल के दामों में वृद्धि का सीधा असर किसानों पर पड़ेगा। उनकी समस्याएं कम नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हम पूरे देश का दौरा करेंगे, लोगों की पीड़ा सुनेंगे तथा अपनी रणनीति तय करेंगे। प्रदर्शन स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सपा महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता राम गोपाल यादव ने कहा कि संप्रग को समर्थन जारी रखने पर फैसला आंदोलन के बाद किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 16:58