मुलायम भाजपा के सबसे बड़े एजेंट: अल्वी

मुलायम भाजपा के सबसे बड़े एजेंट: अल्वी

मुलायम भाजपा के सबसे बड़े एजेंट: अल्वीज़ी न्यूज ब्यूरो
मुरादाबाद : एक ओर जहां मुलायम सिंह यादव ने यूपीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का ऐलान किया है, वहीं यूपीए कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मुलायम को भाजपा का सबसे बड़ा एजेंट करार दिया है। यूपी के मुरादाबाद में एक चुनावी सभा में अल्वी के इस विवादित बयान से सियासी महकमे में एक बार फिर बड़ा तूफान खड़ा हो गया है।

राशिद अल्वी ने अपने संबोधन में कहा, `मुझे नहीं पता कि मेरी बात आपको अच्छी लगेगी या बुरी, लेकिन मैं पिछले 10 साल से कहता आ रहा हूं कि मुलायम भाजपा के सबसे बड़े एजेंट हैं। अगर कोई भाजपा के इशारे पर नाचता है तो वह मुलायम सिंह यादव हैं।`

मालूम हो कि राशिद अल्वी कांग्रेस के प्रवक्ता हैं और अल्वी कुछ कहते हैं तो उसका कुछ मतलब होता है। अल्वी के इस बयान को सपा किस रूप में लेती है यह तो आने वाले समय में ही तय होगा लेकिन कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार को मुलायम सिंह का समर्थन हासिल है। इसके साथ ही यूपीए को राष्ट्रपति चुनाव में भी मुलायम की सपा का समर्थन जरूरी होगा।

First Published: Thursday, June 21, 2012, 00:26

comments powered by Disqus